जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देषन में, वृताधिकारी वृत नाचना द्वारा त्वरित कार्यवाही कर पोक्सो एक्ट के प्रकरण में दो मुल्जिमान गिरफ्तार

प्रार्थी द्वारा अपनी पुत्री के साथ दुष्कर्म के संबंध में पुलिस थाना नाचना पर रिपोर्ट पेश की गई। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार, गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण के निर्देशन में अनुसंधान अधिकारी संजीव कटेवा वृताधिकारी वृत नाचना द्वारा प्रकरण में त्वरित अनुसंधान कर पुलिस टीम गठित कर टीम द्वारा मुल्जिमान की सरगर्मी से तलाश कर आसूचना संकलन कर मुल्जिमान ईमामदीन पुत्र नूर आदम खां मुलसमान निवासी चक 02 एसएम भारेवाला पुलिस थाना नाचना व फिरदोस पुत्र बरकत खां मुसलमान निवासी भारेवाला पुलिस थाना नाचना जिला जैसलमेर को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफतार किया गया। मुल्जिमान को बाद अनुसंधान माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी हैं।
गिरफ्तार मुल्जिमान:- 01. ईमामदीन पुत्र नूर आदम खां जाति मुलसमान उम्र 21 साल निवासी चक 02 एसएम भारेवाला पुलिस थाना नाचना जिला जैसलमेर।
02. फिरदोस पुत्र बरकत खां जाति मुसलमान उम्र 21 साल निवासी भारेवाला पुलिस थाना नाचना जिला जैसलमेर।

पुलिस टीम:- 01. संजवी कटेवा आरपीएस,
02. मूलाराम सउनि
03. श्रवण कुमार हैडकानि
04. तनेरावसिंह हैडकानि
05. सोभाग्य सिंह कानि
06. देवेन्द्र कुमार कानि
07. झाबरमल कानि
08. माणक राम हैडकानि चालक

Exit mobile version