*ठेकेदार की मौज साइट इंजीनियर अभिषेक पाण्डे के आगे नतमस्तक भा रा रा प्रा कटनी के अधिकारी*
अमरपाटन- बेला से सिलिमिनाबाद तक कि NH-7 के मरम्मत का कार्य सतना जिले की फार्म शिवशक्ति कंस्ट्रक्शन को मिला है जिसमे वर्तमान में ठेकेदार द्वारा बेला से मैहर के मध्य कार्य को संपादित किया गया है मगर कार्य की गुड़वत्ता ग्रामीण क्षेत्रों की सडकों से भी बदत्तर है और इसके बावजूद भा रा रा प्रा कटनी द्वारा बिना जाँच के एक माह के अन्दर दो बिलों का भुगतान कर दिया गया जब ओढ़की टोल प्लाजा के पास बसे हुए ग्रामीणों ने ठेकेदार के आदमियों से कहा कि घटिया निर्माण मत करवाओ तो उन्होंने कहा कि हमे साइट इंजीनियर द्वारा ऐसा कार्य करने के लिए ही आदेशित किया गया है ऊपर वो सब सम्हालते है अगर आपको लगता है तो शिकायत करके देखलो कुछ नहीं होगा और रही बात यहाँ के विधायक की तो उनको हम मैनेज कर लेंगे।
इससे तो कुछ ऐसा ही लगता है कि परियोजना इकाई द्वारा साइट इंजीनियर को गुड़वत्ता सुधारने के स्थान पर ठेकेदारों को मैनेज करने के लिए ही रखा है वर्ना बिल भुगतान के पूर्व अधिकारी द्वारा बिना साईड जाँच के भुगतान की प्रक्रिया इतनी तेज नहीं होती।