सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत किए हेलमेट वितरित

जिला संवाददाता

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत किए हेलमेट वितरित

ऐ . आर . टी . ओ . अलीगढ़ ज्योति मिश्रा की अगवानी , ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था व विनय कुमार शुक्ल ( टी.आई. ) के साथ प्रोजेक्ट उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन , अध्यक्ष आदिल जवाहर व उपाध्यक्ष एडवोकेट नदीम अंजुम , के सहयोग से कलेक्ट्रेट चोराहा , अनूपशहर रोड , अलीगढ़ में आज एक विशाल यातायात पखवाड़ा , नियम , हेलमेट का उपयोग जीवन सुरक्षा को उजागर करने के लिए पब्लिक के लिए अभियान चलाया गया जिस में पब्लिक में जीवन की सुरक्षा के लिए सड़क पर कोई भी व्हीकल चलाने के लिए उनको हेलमेट वितरित किए गए और उनकी गुलाब के फूलों से स्वागत किया , इस यातायात अभियान में वंदना सिंह , ज्योति मिश्रा , विनय कुमार मिश्रा अलीगढ़ , आदिल जवाहर , एडवोकेट नदीम अंजुम , अब्दुल समद , राष्ट्रीय सचिव , खुद्दाम ए हज समिति , मोहम्मद तमकीन खान , सेक्शन ऑफिसर , ए . एम . यू , फुरखान अहमद , अबु बकर सिद्दीकी , ओबैद , सलमान , मोहम्मद यूसुफ आदि मौजूद रहे ।

Exit mobile version