गंज के सतना मुख्यमार्ग सड़क से लगे तलाब में अतिक्रमण कर की जा रही है खेती

शासकीय तलाब पर अतिक्रमण कर की जा रही है खेती।


(जावेद खान पन्ना):- सलेहा से सतना सड़क मार्ग के किनारे शासकीय बेशकीमती जमीन पर बने शासकीय तलाब पर अतिक्रमण कर उक्त लोगों द्वारा खेती की जा रही है। इतना ही नहीं। भू माफियो ने तलाब को जेसीबी से पुरवा दिया जनपद पंचायत गुनौर के ग्राम पंचायत गंज में रोड से लगी हुई सतना मुख्य मार्ग में इस्थित सन्यासी बाबा की तलैया थी जिसमें कुछ रसूखदार लोगो ने तालाब को जोत कर उसमें खेती कर रहे हैं बार-बार समाचार पत्रों में खबर भी प्रकाशित की गई है मगर राज्स्व एवं पंचायत द्वारा कब्जा हटाने की कार्यवाही नहीं की है न ही उक्त ब्यक्ती से कोई कब्जा हटवाया जा रहा है जबकि तालाब को चुनाव आचार संहिता के समय भू माफिया द्वारा तालाब पूर दिया गया है अब नाम मात्र की तालाब की निशानी बची हुई है इस संबंध में एसडीएम तहसीलदार को भी अवगत कराया गया है जो इनके संज्ञान में भी है लेकिन इसके बावजूद भी उक्त ब्यक्ती के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई

इस कारण उक्त ब्यक्ती द्वारा उस तालाब पर अतिक्रमण कर तालाब में मिटटी डलवा कर पुरवा दिया गया है तालाब का नाम निशान ही खत्म करवा दिया है और खेती की जा रही इस विषय को लेकर ग्रामीणों ने पंचायत गंज में जनसुनवाई के समय लिखित आवेदन देकर शासकीय तलैया को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग रखी थी मगर आजतक संबंधित के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई है। ग्रामीणों द्वारा समय-समय पर आवाज़ भी उठाई गई है लेकिन संबंधित विभागों द्वारा आजतक कोई कार्यवाही नहीं हुई है न तलाब को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है
तलाब से लगी शासकीय गोचर जमीन भी है ग्रामीणों के मुताबिक सभी में रसूखदारो ने कब्जा कर खेती कर रहे हैं सतना मुख्य मार्ग से लगी जमीन बेशकीमती है ग्रामीणों ने बताया की उक्त लोगों का कब्जा कर जमीन में निर्माण करने की मनशा है स्थानीय लोगों ने जिला कलेक्टर गूनौर एसडीएम तहसीलदार से तलाब को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की है

इनका कहना है:-

हमने स्थगन आदेश जारी किया था अतिक्रमण से बेदखल करने की जल्द कार्रवाई की जायेगी
पटवारी नीरज रावत

Exit mobile version