भागवत कथा ज्ञान यज्ञ ।

भागवत कथा ज्ञान यज्ञ पर पूजन ।

खींवसर- खींवसर, नागौर के जायल क़स्बे में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव गुरुवार को हुवा ।भागवत कथा के दौरान पंडित रामचरण महाराज ने चार वेद, पुराण, गीता एवं श्रीमद् भागवत महापुराण की व्याख्या की। महाराज ने भगवान श्री कृष्ण के वात्सल्य असीम प्रेम के अलावा उनकी लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। दिन में भगवान कृष्ण की रास लीला, मथुरा गमन, दुष्ट कंस राजा के अत्याचार से मुक्ति के लिए कंसवध, कुब्जा उद्धार, रुक्मणी विवाह, शिशुपाल वध एवं सुदामा चरित्र का वर्णन कर लोगों को भक्तिरस में डुबो दिया। इस दौरान भक्त भजनों पर झूमने लगे।

संवादाता-: अमित शर्मा खींवसर, नागौर, राज.

919828967336

Exit mobile version