सड़क निर्माण के चलते सातलखेड़ी में धनिये से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली खाई पलटी

ग्रामीण दौड़े मदद करने

  1. सातलखेडी में धनिये से भरा ट्रेक्टर सोयत (धरोनिया) से रामगंजमंडी धानमंडी जा रहा था। इस बीच गांव सातलखेडी में सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर पलटी हो गया। ट्रैक्टर में धनिये कि बोरिया भी भरी हुई थी, ट्रैक्टर को पलटी खाता देख गांव वासी दौड़कर ट्रैक्टर के पास पहुंचे और सड़क पर पड़ी धनिया की बोरियों को एक साइड किया गया व जेसीबी बुलवाकर ट्रैक्टर को सीधा करवाया। इस दौरान मदद करने पहुंचे कल्याण श्रृंगी, राकेश, विष्णु गुर्जर, रमेश मीणा, अभिषेक श्रृंगी, हेमराज सेन मोजूद रहे। ट्रैक्टर चालक संजय कुमार ने मदद करने वाले गांव वालो का आभार प्रकट किया और उनको अल्पाहार भी करवाया ।

Exit mobile version