नामांकन के तीसरे दिन बिके 05 पर्चे, भाजपा प्रत्याशी जगदम्बिका पाल ने किया नामांकन दाखिल

छठवें चरण में लोकसभा 60-डुमरियागंज में 25 मई को होना है मतदान, अब तक कुल 24 पर्चे बिके

सिद्धार्थनगर. लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत छठवें चरण में लोकसभा 60-डुमरियागंज में 25 मई 2024 को मतदान दिवस है। नामांकन के तीसरे दिन बिके 05 पर्चे। ख्वाजा शमसुद्दीन पुत्र ख्वाजा वजीउद्दीन, बहुजन समाज पार्टी (स्वयं) 02 सेट, विनय कुमार पाण्डेय पुत्र चन्द्र देव पाण्डेय, आम जनता पार्टी (स्वयं) 02 सेट तथा विमलेश कुमार पुत्र डेलई द्वारा (किरन देवी पत्नी विमलेश कुमार) बहुजन मुक्ति पार्टी 01 पर्चे की बिक्री हुई। इसके साथ जगदम्बिका पाल पुत्र सूर्यवक्श पाल, भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्वयं नामांकन दाखिल किया गया।

Exit mobile version