खास खबर उमरिया जिला से

संपादक दशरथ प्रसाद गौतम

ग्राम पंचायत मुडगुड़ी में बिगड़े हैंड पंप का नही हो रहा है कोई सुधार जिम्मेदार विभाग द्वारा शिकायत करने पर भी कोई फर्क नही पड़ता है ग्रामीण पानी से हो रहे परेशान न तो नल जल योजना संचालित है न ही बिगड़े हैंड पंप संबंधित विभाग द्वारा सुधार नही किया जा रहा है जिला प्रशासन से विनम्र आग्रह है कि इसी की सुनवाई जल्द से जल्द ग्रामीणों की समस्या को ध्यान में रखते हुए बिगड़े हैंडपंप बनवाने हेतु संबंधित विभाग को निर्देश देते हुए सुधार करवाए जाने की मांग की गई सूत्रों की माने तो नल जल निगम विभाग द्वारा भी पाइपलाइन का काम शुरू करवाया जाए जबकि इस समय फसल कट चुकी है जगह भी खाली मिल जाएगी फिर तो फसल लगने के बाद बहाना बनने लगते है कोई भी काम ठीक ठाक नही हो पाता समय में जब फसल लग जाती है तो शासन प्रशासन द्वारा हेरा फेरी किया जाता हैं विनम्र अनुरोध है कि हमारे यहां की समस्या को संज्ञान में लेते हुए ग्रामीणों को हो रही है काफी परसानी पेयजल की व्यवस्था की जाइए वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ से संपादक दशरथ प्रसाद गौतम की खास रिपोर्ट

Exit mobile version