73 मतदाताओं ने घर बैठे डाले वोट 

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

73 मतदाताओं ने घर बैठे डाले वोट

 

 

चुनाव आयोग ने दिव्यांग और 85 प्लस आयु वर्ग से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर बैठे डालने की सहुलियत दी । 181 लोगों ने घर बैठे मतदान किए जाने के लिए आवेदन किया । दो दिन में टीमों ने घर घर जाकर वोट डलवाने का कार्य किया । 173 लोगों ने अपने घर से बैठकर बेहतर सरकार चुनने के लिए अपनी पंसद के प्रत्याशी को वोट किया । लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जनपद हाथरस की विधानसभा क्षेत्र हाथरस , सादाबाद एवं सिकंदराराऊ के दिव्यांग एवम 85 वर्ष प्लस उम्र के कुल 181 मतदाताओं द्वारा घर से मतदान हेतु आवेदन किया गया । जिलाधिकारी ( जिला निर्वाचन अधिकारी ) अर्चना द्वारा उक्त मतदाताओं के मत घर – घर जाकर डलवाने हेतु कुल 20 पोलिंग पार्टी निर्धारित कर दिनांक 29 एवं 30 अप्रैल , 2024 को घर – घर जाकर पोस्टल बैलट के माध्यम से मत डलवाए गए । कुल 181 मतदाताओं में से 29 अप्रैल को 165 मतदाताओं ने तथा 30 अप्रैल को 08 मतदाताओं मत डाले । 03 मतदाताओं की मृत्यु तथा 05 मतदाताओं का उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती होना बताया गया ।

Exit mobile version