रामलीला मैदान में मनाया हनुमान जन्मोत्सव एवं हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन
अलीगढ़ चतुर्थ श्री हनुमान जी जन्मोत्सव के उपलक्ष में मंगलवार को रामलीला मैदान में मंगलवार आयोजन किया गया । फूल बंगला , छप्पन भोग के साथ विभिन्न कार्यक्रम हुए । देर शाम कवि सम्मेलन हुआ । पदाधिकारियों ने बताया कि दोपहर तीन बजे से फूल बंगला व छप्पन भोग के दर्शन हुए । शाम चार बजे से भजन संध्या समिति के रुपेश रंजन , गोपाल गौड़ , राहुल वार्षेय , मोहन कुमार ने भजन संध्या का आयोजन किया । आध्यात्मिक कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ । मुख्य रूप से अतिथियों में ललित , गोविंद , योगश , विक्रांत , अजय शरफि , रतन आदि पदाधिकारी मौजूद रहे । विशिष्ट अतिथि अनमोल रतन , विधायक मुक्ता संजीव राजा , राजकुमार सहयोगी महापौर प्रशांत सिंघल , भाजपा अध्यक्ष इंजी . राजीव शर्मा रहे । महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती , पूर्णा नंद पुरी , ब्रजभूमि वृंदावन से पधारे धर्म रतन स्वामी बलरामाचार्य जी महाराज , आचार्य सतीश वशिष्ठ , भागवत भ्रमर बद्रीश जी महाराज , महंत कौशलनाथ महाराज आदि का सम्मान किया गया । भजन संध्या का भव्य आयोजन देर शाम तक चला । शाम सात बजे 2100 दीपों से महाआरती का आयोजन हुआ । इस अवसर पर कार्यक्रम मुख्य संयोजक राजीव ख्यालीराम एवं विशाल आनंद , कमल वार्ष्णेय , विमल वार्ष्णेय , आयुष गुप्ता , अक्षय गुप्ता , अनुराग , सुमित , गोपाल , संजीव गुप्ता , कमल किशोर , राज अग्रवाल उपस्थित रहे ।