रीवा में एक छत के नीचे एकत्रित हुई जिले की प्रतिभाएं, कलेक्टर ने किया देश के भविष्य निर्माताओ का सम्मान l

रीवा बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान ,रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने किया सम्मानित ,दसवी और बारहवीं के छात्रों ने प्रदेश की मैरिट लिस्ट में बनाई थीं जगह l ,रीवा में एक छत के नीचे एकत्रित हुई जिले की प्रतिभाएं, कलेक्टर ने किया देश के भविष्य निर्माताओ का सम्मान ,कोई साइंटिस्ट तो किसी को बनना है आईएएस तो कोई बनना चाहता है एपीजे अब्दुल कलाम l

 

Exit mobile version