एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह के शिक्षा संकाय के बीपीएड छात्राओं की टीम कालीकट विश्वविद्यालय, केरल में होने वाले अंतर विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता नेटबॉल (महिला) में खेलने हेतु विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रमाकांत त्रिपाठी के निर्देशन में टीम को भेजा गया। एकलव्य विश्वविद्यालय, दमोह की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवम श्रीमती रति मलैया के कुशल नेतृत्व एवम कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में इस टीम को कालीकट विश्वविद्यालय, केरल भेजा गया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. पवन कुमार जैन ने नेटबॉल (महिला) टीम में शामिल सभी छात्राओं को इस अंतर विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता को खेल भावना से खेलने का संदेश देते हुए विजय हेतु शुभकामनाएं दिए। टीम के कोच डॉ. रमाकांत त्रिपाठी ने बताया कि इस टीम में कैप्टन प्रवेशिका शर्मा के साथ पूजा जाट, चित्रांशी मोदी, रेनू, कविता चौधरी, संतोष, अनीता, मुस्कान एवं चाँदनी गोस्वामी शामिल हैं।