स्थान डग
जिला झालावाड़ राजस्थान
रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम
चोमेला कस्बे में जनता क्लिनिक की मांग अब धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगी है किराना व्यापार संघ व नगर हित संघर्ष समिति ने चिकित्सा मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में लिखा कि चोमेला कस्बे में सामुदायिक चिकित्सालय अंडरपास के दूसरे रोड पर बस स्टैंड के पास है चोमेला कस्बे के मरीजों को चिकित्सालय जाने में परेशानी हो रही है चोमेला कस्बे में जनता क्लीनिक खोलने की मांग की जा रही है