पिकप की टक्कर से बाइक सवार मामा-भांजे घायल,हालत गम्भीर

हरपालपुर,हरदोई।कटरा विल्हौर हाइवे पर एक तेज रफ्तार पिकप डाला की टक्कर से बाइक सवार मामा -भांजे गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद पिकप अनियन्त्रित होकर सड़क के नीचे खाई में जा गिरी।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलो को इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया जहाँ से दोनो को रेफर कर दिया गया।
      जानकारी के अनुसार सांडी थाना क्षेत्र के सठियामऊ गांव निवासी रामनिवास पुत्र रामचंद्र अपनी बहन के यहां फर्रुखाबाद गए थे।वहां से वह मंगलवार को अपने भांजे लालाराम पुत्र शीशपाल के साथ से देर शाम वापस अपने घर लौट रहे थे।जैसे ही यह लोग कटरा विल्हौर हाइवे पर हरपालपुर थाना क्षेत्र के इकनौरा गांव के पास पहुंचे उसी समय सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकप डाला ने बाइक में टक्कर मार दी और पिकप डाला सड़क के किनारे खाई में जा गिरी।इस घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनो बाइक सवार मामा- भांजे घायल हो गए जिसमे भांजे लालाराम की हालत गम्भीर बताई जा रही है।उधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलो को एम्बुलेंस की सहायता से इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया।जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Exit mobile version