अज्ञात कारणों से दुकान में लगी आग लाखों का सामान जलकर राख

चन्दन गुप्ता

सोनभद्र शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पी डब्लू डी चौराहे पर मौजूद चार दुकानों में अज्ञात कारणों से आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया मिली सूचना के अनुसार पी डब्लू डी चौराहे पर इस्थित शिवप्रसाद हार्डवेयर की दुकानों में करीब 3:15 आग लगी जिसके बाद दोनो तरफ की दुकान मां ज्वाला स्वीट, गोविंद इलेक्ट्रिकल, एवं होंडा सर्विस, की दूकान में आग फैल गई जिससे दुकान में रखा नगदी सहित लाखो रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटों इतनी जबरदस्त थी की एक दुकान में लगी आग चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया जिसे देख वहां मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी तत्काल मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर आग की लपटों पर काबू पाया

Exit mobile version