संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
धुरकी से
लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने को लेकर गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने मंगलवार को धुरकी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में एसपी ने बूथों पर पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था का जांच किया। एसपी ने थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार को बाहर से आने वाले सुरक्षाबलों को ठहरने से पहले सारी समुचित सुविधाओ को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है।
एसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले पुलिस सभी संवेदनशील और अतिसंवेदशील क्षेत्रों में भयमुक्त माहौल को बनाने में प्रयासरत है। मतदान के दिन सभी मतदाता अपने-अपने घरों से निकलकर उत्साह के साथ अपने मतों का प्रयोग करें।
मतदाता किसी के बहकावे में न आएं, शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गढ़वा पुलिस सदैव तत्पर है।
मौके पर डीएसपी सत्येंद्र नारायण सिंह, पुलिस निरीक्षक रत्न कुमार सिंह, एसआई सुनील कुमार राम, बिक्कु कुमार रजक आदि पुलिस बल के जवान मौजूद थे।