अम्बेडकरनगर: ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगी 24 घंटे बिजली

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

अंबेडकरनगर ग्रामीण क्षेत्र की लगभग 20 लाख की आबादी के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब उन्हें भी भीषण गर्मी में शहरी क्षेत्र की तरह ही 24 घंटे निर्बाध रूप से बिजली मिलेगी। इस संबंध में सभी विद्युत वितरण खंड के अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
इस आदेश का पालन शुरू भी करा दिया गया है।
भीषण गर्मी का दौर लगातार बढ़ रहा है। आसमान से बरसती आग से आम आदमी पूरी तरह से मुश्किलों से घिर गया है। इन सबके बीच आम नागरिकों के हित को देखते हुए पावर कार्पोरेशन ने बड़ा निर्णय लिया है। जिस प्रकार से शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का रोस्टर है उसी प्रकार से अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी 24 घंटे बिजली मिलेगी।
अकबरपुर विद्युत उपकेंद्र के अधिशाषी अभियंता अनूप कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को 18 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का रोस्टर था लेकिन नई व्यवस्था के तहत अब 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। यह व्यवस्था अग्रिम आदेश तक जारी रहेगी।।

Exit mobile version