आदर्श आचार संहिता नियम को मुंह चिढ़ाता ये वॉल पेंटिंग

पडरौना कुशीनगर। आदर्श चुनाव आचार संहिता का निर्वाचन विभाग जिले में कड़ाई से पालन करा रहे हैं। आदेश के अनुपालन के क्रम में उड़नदस्ता की टीमें भी सक्रिय हो गईं हैं। लेकिन एक महीना से ज्यादा हो गया है पूरे देश में आचार संहिता लागू हुए लेकीन विधान सभा पड़रौना के ग्राम सभा डिबनी में किया गया ये वॉल पेंटिंग पर आज तक किसी की भी नजर नही पड़ा है

Oplus_0

Exit mobile version