वन्दे भारत लाइव न्यूज़ रायगढ़/खरसिया । भारतीय जनता युवा मोर्चा के निर्देशानुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला रायगढ़ के मार्गदर्शन में खरसिया विधानसभा का विधानसभा स्तरीय बैठक खरसिया स्थित भाजपा कार्यालय में संपन्न हुआ।
वर्तमान में छत्तीसगढ़ में भाजपा की माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णूदेव साय जी की सुशासन वाली सरकार बनी हैं इससे कार्यकर्ता सहित पूरे मतदाता का भी मनोबल बढ़ा हैं कि इस बार माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए रायगढ़ लोकसभा प्रत्यासी राधेश्याम राठिया को साथ ही साथ पूरे छत्तीसगढ़ भाजपा के लोकसभा प्रत्यासियों को जीताकर पुनः इस बार यानी तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमन्त्री बनाना हैं।
ज्ञातव्य हैं कि आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा संगठन लगातर आम सभा, डोर टू डोर मतदाता संपर्क अभियान, बैठक, युवा चौपाल द्वारा इत्यादि कार्यक्रम किया जा रहा हैं ।
इसी परिप्रेक्ष्य में खरसिया विधानसभा में हुई बैठक की जानकारी देते हुए भाजपा युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी पीताम्बर दास महंत ने बताया कि परम आदरणीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को इस बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए विधानसभा स्तरीय बैठक में मुख्य अतिथि भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि भगत ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता साथियों को आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हैं। आज हर वर्ग मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने को पुनः आतुर हैं, युवा मोर्चा साथीगण अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओ से संपर्क कर कमल छाप पर मतदान हेतू निवेदन करें एवं बूथ लेवल पर युवा चौपाल करने के लिए मार्गदर्शन किया।
खरसिया विधानसभा संयोजक श्री गोपाल शर्मा ने अपना अनुभव को बताते हुऐ डोर टू डोर अभियान को ग्राउंड लेवल पर करने को कहा।
प्रदेश सह संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ श्री कमल गर्ग ने हर विषय पर गहनता से चर्चा कर कार्य करने हेतू कहा।
जिला मंत्री एवं 2023 के विधानसभा प्रत्यासी श्री महेश साहू ने महत्त्वपूर्ण मार्गदर्शन करते हुए विधानसभा चुनाव की कमी को पूरा करते हुऐ आदरणीय मोदी जी प्रधानमन्त्री बनाने के लिए श्री राधेश्याम राठिया को इस लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतों से खरसिया विधानसभा में लीड करवाने हेतू सबको मागदर्शन दिया।
भाजपा युवा मोर्चा रायगढ़ जिला अध्यक्ष श्री विनायक पटनायक ने आदरणीय शिवप्रकाश जी का निर्देश को बताते हुए मतदान दिवस के दिन हर युवा मोर्चा का कार्यकर्त्ता 10 लोगों से संपर्क कर मतदान करवाने हेतू कहा।
भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी एवं रायगढ़ लोकसभा प्रभारी श्री राजेश बेहरा ने खरसिया कार्यालय में कार्यकर्ता की अधिकाधिक उपस्थिति को देखकर प्रसंशा करते हुए ऊर्जा के साथ सभी युवा मोर्चा के साथियों को कार्य करने को कहा।
इस बैठक में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के साथ अतिथि के रुप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा नोवल कनेर, अमरदीप जटाल जी, विधानसभा कार्यक्रम प्रभारी जगन्नाथ प्रधान, सह प्रभारी उमाशंकर शर्मा, जिले के पदाधिकारीयों में पवन पटेल, पीताम्बर दास महंत, कमलेश नायडू, मनीष रावलानी, विष्णू पटेल सहित 6 मंडलो के मण्डल अध्यक्षों में गजेंद्र यादव, प्रदीप पटेल,रविन्द्र गबेल, लकेश्वर चौहान, दिनेश पटेल सहित मण्डल महामंत्री में साहिल शर्मा, सौरभ अग्रवाल, मोती महंत, राजेंद्र चौहान, सुकलाल डनसेना, विष्णू वैष्णव, अंकित जी, गोपेश जी, संजय जी, दिलीप निराला, वेदप्रकाश सहित सभी मंडलों के शक्ति केंद्र प्रभारियो की बैठक में उपस्थिति रही।