मौसमी विक्षोभ के चलते नागौर का अलग मौसम ।

नागौर का न्यूनतम और अधिकतम तापमान ।

RPReplay_Final1714281426दिन में बेहद गर्म और रात को मामूली राहत देने वाला चल रहा है। नए विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ ही नागौर में बीती रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नागौर में रात का तापमान 24 डिग्री रिकार्ड किया गया है। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की माने तो अब 1 मई तक मौसम स्थिर रहने का अनुमान है। वहीं दिन में धूल भरी आंधियां चलने से आमजन खासे प्रभावित हैं।

नागौर का न्यूनतम और अधिकतम तापमान बढ़ रहा है। जबकि इससे पहले शुक्रवार को यहां न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री रिकार्ड किया गया था। वही बीती रात डीडवाना के समीपवर्ती ग्रामीण इलाके में में हल्की बूंदाबांदी भी हुई।

नागौर शहर सहित आसपास के इलाकों में आज सुबह कहीं-कहीं बादल छाए रहे। हालांकि धूप निकलने के साथ ही बादल भी छंटना शुरू हो चुके हैं। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार फिलहाल अब 1 मई तक मौसम स्थिर रहने वाला है। इस दौरान तापमान में भी बढ़ोतरी की संभावना है।

Exit mobile version