कांडी से,चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में जले तीन घर, दो लाख की संपति जलकर राख

कांडी  से थाना क्षेत्र के लमारी कला गांव में शनिवार की शाम अचानक तीन घरों में आग लगने से लगभग दो लाख की संपति जलकर राख हो गई।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

कांडी  से

थाना क्षेत्र के लमारी कला गांव में शनिवार की शाम अचानक तीन घरों में आग लगने से लगभग दो लाख की संपति जलकर राख हो गई। आग कैसे लगी स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है किन्तु चूल्हे से निकलने वाली चिनगारी कारण बताया जा रहा है। एक घर में आग लगने से उसके नजदीक के दो घर भी जल गए।

भाजपा नेता रवीन्द्र चंद्रवंशी ने बताया कि अनिल राजवार, सुखाड़ राजवार व चरितर रजवार के घर में रखा चौकी, खटिया, साईकिल, कपड़ा, राशन सहित सारा समान जल गया जिससे तीनों घरों के परिवार बेघर व लाचार हो गए। फिलहाल ग्रामीणों द्वारा पंप लगाकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

 

भाजपा नेता रवीन्द्र चंद्रवंशी ने कांडी सीओ को इस बावत जानकारी देते हुए उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

Exit mobile version