सपा नेता फखरे अहमद शोबी के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे राम गोविंद चौधरी और पूर्व विधायक हाजी बिट्टन

काफी समय से पार्टी से दूरी होने की वजह से उनसे मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री राम गोविंद चौधरी

बदायूं 2024 लोकसभा में चाचा शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव की साख बचाने के लिए सपा के नेताओं का जमावड़ा बदायूं में देखने को मिल रहा है

इसी क्रम में सपा नेता फखरे अहमद शोबी के आवास पर उन्हें पार्टी के साथ तथा लोकसभा चुनाव में अदिति यादव के लिए चुनाव मैदान में लाने का आग्रह किया राम गोविंद चौधरी ने शोबी भाई से सपा के लिए मेहनत करने को भी कहा

उन्होंने कहा की पार्टी से नाराजगी अपनी जगह है बड़ी बात यह है कि बीजेपी को कैसे हराया जाए हमारा मकसद सबसे पहले यह है कि बीजेपी को कैसे हराए

  1. राम गोविंद चौधरी के बारे में हम आपको बता दें कि भारत के प्रमुख समाजवादी नेताओं में से एक हैं जिन्होंने 2017 से उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में कार्यरत है यह बेसिक शिक्षा और बाल विभाग के प्रभारी भी थे

अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश की पिछली समाजवादी पार्टी सरकार में पोषण और विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे यह बलिया के बांसडीह विधानसभा सीट से उत्तर प्रदेश के विधानसभा के सदस्य भी हैं

इन्होंने जयप्रकाश नारायण और चंद्रशेखर पूर्व प्रधानमंत्री के साथ मिलकर काम किया है यह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष रहे मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी सहयोगी माने जाते हैं यह आठ बार विधायक रह चुके हैं यह उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के विपक्ष के नेता के रूप में कार्यरत है

Exit mobile version