2 मई 2024 से शुरू होगी पंचधुनी तपस्या।

महंत द्वारकानाथ बैठेंगे तपस्या पर।

http://नोहर…जिला…हनुमानगढ़ राजस्थान से मोहरसिंह की रिपोर्ट दिनांक 2 मई 2024 से सिद्ध बाबा अमरनाथ वृद्धाश्रम नोहर में महंत द्वारकानाथ द्वारा आश्रम में पंच धुणी की तपस्या दोपहर 12 बजे से 1.15 तक जारी रहेगी। दिनांक 2 मई से पंच धुणी में प्रत्येक में 11 थेपड़ी रखी जाएगी एव रोजाना थेपड़ी का क्रम बढ़ता जाएगा ,साथ ही बताया कि पंच धूणी की तपस्या कुल 41 दिन तक चलेगी। वंदे भारत लाइव से विशेष वार्ता में महंत द्वारकानाथ ने बताया कि नगर की भलाई के लिए संतो द्वारा पंच धुनी की तपस्या की जाएगी,,साथ ही बताया कि बाबा अमरनाथ के आदेश से ही यह तपस्या संभव हैं और तपस्या के बाद महंत 10 वीं कक्षा की परीक्षा में भी शामिल होंगे।

Exit mobile version