गांव गढ़ी नगला में कई मुद्दों को लेकर चुनाव का किया बहिष्कार और दिया धरना 

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

गांव गढ़ी नगला में कई मुद्दों को लेकर चुनाव का किया बहिष्कार और दिया धरना

 

गांव गढ़ी नगला श्योराम में ग्रामीण ने गांव में विकास नहीं होने सहित कई मुद्दों को लेकर चुनाव का किया बहिष्कार और दिया धरना . गांव में विद्युत लाइन और विद्युत पोल खराब पड़े सड़क उखड़ी पड़े हैं आज तक जनप्रतिनिधि चुनाव के दौरान वोट मांगने के लिए आते हैं लेकिन वोट मतदान होने के बाद कोई भी गांव में नहीं आता है . ग्रामीणों ने कहा कि हमने अपनी शिकायत वर्तमान सांसद व भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन से भी की है लेकिन आज तक किसी ने हमारे गांव की समस्या पर ध्यान नहीं दिया हमेशा गांव विकास से उपेक्षित रहा है । आज इसी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है और मतदान केंद्र के बाहर सभी ग्रामीण धरने पर बैठकर मतदान का बहिष्कार किया ।

Exit mobile version