शतायु पार बुजुर्ग महिला ख़ाकसार होने से पहले दे गई मतदान का संदेश स्थान डग जिला झालावाड़ राजस्थान रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम डग- कस्बे के पठारी मोहल्ले में स्थित ईदगाह मस्जिद के पेश ईमाम ,और समाजसेवी अब्दुल वहाब,अब्दुल करीम,अब्दुल मजीद और अब्दुल हबीब की माँ एवं पत्रकार कलीम खान की दादी 104 वर्षीय खुतेजा बी का इंतकाल गुरुवार अलसुबह हो गया और 2 दिन पूर्व ही लोकसभा चुनाव के तहत होम मतदान कर एक अनोखा सन्देश दे गई, जिनको बाद नमाज जोहर के डोबड़ा रोड़ स्थित लाला हक्कानी सरकार स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया, जिनकी मय्यत में सैकड़ों लोगों ने शिरकत की आपको बता दे कि शतायु पार महिला रमजान माह में पूरे रोजे रखती थी और प्रतिदिन कुरान शरीफ की तिलावत भी करती थी लेकिन आकस्मिक निधन से हर कोई स्तब्ध रह गया,

शतायु पार बुजुर्ग महिला ख़ाकसार होने से पहले दे गई मतदान का संदेश

स्थान डग
जिला झालावाड़ राजस्थान
रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम

डग- कस्बे के पठारी मोहल्ले में स्थित ईदगाह मस्जिद के पेश ईमाम ,और समाजसेवी अब्दुल वहाब,अब्दुल करीम,अब्दुल मजीद और अब्दुल हबीब की माँ एवं पत्रकार कलीम खान की दादी 104 वर्षीय खुतेजा बी का इंतकाल गुरुवार अलसुबह हो गया और 2 दिन पूर्व ही लोकसभा चुनाव के तहत होम मतदान कर एक अनोखा सन्देश दे गई, जिनको बाद नमाज जोहर के डोबड़ा रोड़ स्थित लाला हक्कानी सरकार स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया, जिनकी मय्यत में सैकड़ों लोगों ने शिरकत की आपको बता दे कि शतायु पार महिला रमजान माह में पूरे रोजे रखती थी और प्रतिदिन कुरान शरीफ की तिलावत भी करती थी लेकिन आकस्मिक निधन से हर कोई स्तब्ध रह गया,

Exit mobile version