क्लासरूम के दरवाज़े पर लगा था ताला

एक सरकारी स्कूल की सहायक अध्यापिका का अजब ग़ज़ब कारनामा सामने आया

क्लासरूम के दरवाज़े पर लगा था ताला, अंदर से आ रही थी रोने की आवाज़ें, खिड़की से झांकने वालो के भी उड़ गए होश

हैदरगढ़-बाराबंकी।
बाराबंकी में एक सरकारी स्कूल की सहायक अध्यापिका का अजब ग़ज़ब कारनामा सामने आया है। जहाँ घर जाने की जल्दी में लापरवाह टीचर ने एक छात्रा को क्लासरूम में ही बंद कर दिया और दरवाज़े पर बाहर से ताला लगा कर घर चली गयी। भीषण गर्मी और भूख प्यास से बेहाल बच्ची के रोने की आवाज़ सुनकर मौक़े पर पहुंचे ग्रामीणों ने हेडमास्टर से लेकर विभागीय अधिकारियों को फोन लगाया तब जाकर काफी देर के बाद बच्ची को बाहर निकाला जा ।

सकापूरे इलाके में चर्चा का विषय बन चुकी यह सनसनीखेज घटना शिक्षा क्षेत्र त्रिवेदीगंज के प्राथमिक विद्यालय बाकरगंज की है। जहाँ बुधवार को घर जाने की जल्दबाजी में विद्यालय की सहायक अध्यापिका पूजा श्रीवास्तव ने कक्षा 5 की छात्रा सुभद्रा यादव को क्लास रूम के अंदर ही बंद कर दिया और दरवाज़े पर बाहर से ताला मारकर घर चली गई। कई घंटे भीषण गर्मी में बंद रहने के बाद भूख प्यास से व्याकुल छात्रा जोर जोर से रोने चिल्लाने लगी। शोर सुनकर उधर से गुजर रहे ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो क्लास रूम में बंद छात्रा को देख उनके होश उड़ गए।

रिपोर्ट विपिन कुमार

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज टीम

Exit mobile version