कौशाम्बी:दीवार से टकराकर पलटी गई बाइक, युवक की मौत, साथी घायल

संदीपन घाट कोतवाली के उमिरछे मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक चालक हेलमेट नहीं लगाए था।

प्रयागराज के धूमनगंज, बम्हरौली निवासी मुराली का बेटा रिंकू (22) पुणे में नौकरी करता था। सोमवार को रिंकू पड़ोस में रहने वाले अपने दोस्त सुनील के साथ संदीपनघाट कोतवाली के हुसेनमई निमंत्रण में गया था। रात करीब दस बजे घर लौटते समय रास्ते में उमिरछे मोड़ के पास इनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई।

हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक चला रहे रिंकू ने हेलमेट नहीं लगाया था। इसलिए उसे ज्यादा चोट लगी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। अस्पताल में डॉक्टरों ने रिंकू को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे सुनील को प्राथमिक उपचार के बाद एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। जवान बेटे की मौत से घर-परिवार के लोगों की रो-रोकर हालत खराब है।

Exit mobile version