पलारी हनुमान जयंती के अवसर पर सेन समाज पलारी द्वारा सेन मंगल भवन पलारी में हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर विशिष्ठ अतिथि गोपी साहू मनीष चंद्राकर संतोष देवांगन पिंटू वर्मा काशी घृतलहरे ने शामिल होकर हनुमान जी व सेन जी महराज के पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना
किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने कहा बजरंगबली का नाम लेने से दुख संकट भूत पिशाच कोसों दूर भाग जाते हैं। उक्त अवसर पर मूलेश्वर प्रसाद सेन, हरिशंकर सेन, पंचराम सेन, हरिशंकर सेन, विष्णु सेन, पहलवान सेन, बद्री प्रसाद सेन, पुरुषोत्तम सेन, कृष्ण सेन, कृति साहू, आत्म राम सेन, लेखराम सेन, द्वारिका सेन सहित सेन समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।