अडी डालकर पेट्रोल भरवाने से मना करने पर कर्मचारी के साथ मारपीट कर घायल कर भागा आरोपी बनखेड़ी विकासखंड बनखेड़ी के ग्राम चादौन में स्थित मेहरा भारत पेट्रोल पंप पर बिगद 22 अप्रैल के रात्रि 12:30 बजे के करीब दीपक पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी परखी तहसील पिपरिया एक किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल हीरोस्प्लेंडर से आया पंप पर कर्मचारी धर्मेंद्र राजपूत एवं कामता मेहरा सो रहे थे की बगैर पैसों के पेट्रोल भरवाने की अडी करके करने लगे मना करने पर आरोपी दीपक पटेल उम्र 21 वर्ष ने पंप कर्मचारी धर्मेंद्र राजपूत के साथ मारपीट की घटना में बीच बचाव कामता मेहरा एवं शिवम मेहरा ने की उसके बावजूद पंप पर रखी स्टील की डस्टबिन से मारपीट की जिससे धर्मेंद्र राजपूत के सर में चोट आई कर्मचारियों द्वारा १०० डायल करने पर आधा घंटा तक पुलिस नहीं पहुंची कर्मचारियों ने पंप संचालक लक्ष्मी प्रसाद मेहर को सूचना दी तत्काल मेहर द्वारा रात्रि को ही एसपी महोदय को जानकारी दी तत्पश्चात थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें आरोपी दीपक पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी परखी तहसील पिपरिया के विरोध धारा 294 323 506 के तहत जुर्म कायम कर तत्काल मेडिकल कराया जिसमें घायल धर्मेंद्र राजपूत को सर में पांच टांके लगे उपचार के दौरान फरियादी ने बताया कि आरोपी द्वारा रिपोर्ट न करने की धमकी देकर मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर छोड़कर भाग गया पुलिस ने विवेचना कर मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर क्रमांकMP05ZA9646 को जप्त विवेचना की जा रही है ज्ञात होने की विगत माह ग्राम चादौन में नायरा पेट्रोल पंप संचालक श्री चंदन पटवा की हत्या से ग्रामीण भयभीत है पुलिस की निष्क्रियता से सामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद है आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है