अवैध मादक पदार्थ हीरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थ 86 ग्राम हेरोईन सहित तीन गिरफतार ।

रमेश मौर्य पुलिस अधीक्षक जिला अनूपगढ द्वारा सभी थानाधिकारी को संगठित अपराध व जघन्य अपराध तथा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करनें के निर्देश दिये है।

इसी के तहत श्री विकास बिश्नोई पुनि. थानाधिकारी पुलिस थाना समेजा कोठी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गस्त के दौरान लिंक रोड 75 एनपी से समेजा कोठी पर नजदीक गांव 75 एनपी के दौराने नाकाबन्दी आरोपीगण गुरजन्ट सिह ऊर्फ जन्टू पुत्र सतपाल सिह रायसिख उम्र 22 साल निवासी 44 पीएस आकाशदीप ऊर्फ आकाश पुत्र महेन्द्रसिह जटसिख उम्र 23 साल निवासी 44 पीएस को अवैध मादक पदार्थ हेरोइन सहित गिरफतार किया

आरोपीगण से हेरोइन परिवहन मे प्रयुक्कत एक मोटरसाईकिल भी जब्त किया गया। आरोपीगण के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है।

Exit mobile version