BREAKING NEWS JALAUN  कालपी के मेधावियों को किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित होने के बाद नगर के छात्रों को सम्मानित किया गया।

BREAKING NEWS JALAUN

कालपी के मेधावियों को किया सम्मानित

कालपी जालौन

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित होने के बाद नगर के छात्रों को सम्मानित किया गया।इंटरमीडिएट परीक्षा में एम०एस०वी० इंटर कॉलेज कालपी के आदर्श कुमार गौतम ने 456 अंक प्राप्त करके पूरे नगर में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र के रूप में नाम अंकित कराया। वही सचिन यादव ने 450 अंक तथा अभिषेक द्विवेदी ने 448 अंक प्राप्त किए।
एम०एस०वी० इंटर कॉलेज कालपी के भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता आनंद शर्मा ने हमेशा की तरह मेधावी छात्रों को परिणाम घोषित होने के बाद निज निवास रामगंज में आमंत्रित किया ।तथा फूल माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। तथा उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद दिया ।
उक्त कार्यक्रम में आदर्श गौतम, सचिन यादव, नवाजिश, नैतिक गुप्ता,‌ अभिषेक द्विवेदी, सोनू, तरुन आदि छात्रों के अलावा नगर पालिका बालिका इंटर कालेज की वरिष्ठ शिक्षका अपर्णा शर्मा की सहभागिता सहभागिता रही।

रिपोर्ट= हिमांशु सोनी ज़िला संपादक वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन।

ख़बर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे = 8887592943

Exit mobile version