अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की हुई मौत

इलाज के दौरान हुई मौत शादी समारोह से लौटते समय यह घटना हुआ

vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट

केमुर रामगढ़ थाना क्षेत्र के कलानी नहर के पास दोस्त के शादी समारोह से लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की इलाज के दौरान हुई मौत सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव का

पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजदिया बताया जाता है कि मरने वाले रामगढ़ थाना क्षेत्र कलानी गांव निवासी लल्न साह का पुत्र 24 वर्षिय तेजु साह बताया जाता है वहीं सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परीजनों ने बताया कि मृतक सेनी सराय अपने दोस्त के शादी समारोह में गया था जहां से वह बाईक से अपने घर वापस लौट रहा था तभी कलानी नहर के पास सड़क के किनारे बाईक खड़ा कर सौच करने लगा तभी तेज रफ़्तार से आरहे वाहन ने जोरदार टक्कर मारा और फरार हो गया जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवक को इलाज के लिए रामगढ़ रेफ़रल अस्पताल लेजाया गया जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोडदिया सुचना के बाद परीवार में कोहराम मच गया वहीं परिवार के लोगों ने सरकार से मुआवजा की मांग की

Exit mobile version