27 जनवरी को तमकुहीराज के तत्कालीन ईओ अमित प्रताप सिंह और चेयरमैन जेपी गुप्ता के बीच आउटसोर्सिंग के टेंडर को लेकर नगर पंचायत कार्यालय में मारपीट हो गई थी। मारपीट में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए थे। चेयरमैन व उनके समर्थकों की गिरफ्तारी के लिए जिले के ईओ और नगर पंचायत कर्मियों ने धरना दिया था। हालांकि, मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर आरोप भी लगाया गया।
इस मामले में पुलिस ने ईओ की तहरीर पर चेयरमैन जेपी गुप्ता, ठेकेदार उपेंद्र गुप्ता, सफाईकर्मी राहुल गोंड, रूपेश, अभय, रवि और आठ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। चेयरमैन पक्ष से सफाई कर्मी राहुल गोंड ने भी पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन, इस मामले में केस दर्ज नहीं हो सका था।
इसके बाद चेयरमैन पक्ष से राहुल ने विशेष न्यायालय एससी/एसटी में अपील कर कार्रवाई की गुहार लगाई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पूर्व ईओ अमित प्रताप सिंह, उनके चालक और तीन अज्ञात समेत पांच लोगों के खिलाफ एससी-एसटी समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।