टाइगर के नाखून एवं मोटरसाइकिल सहित दो आरोपी गिरफ्तार

मंडला अंजनिया पुलिस ने टाइगर नाखून एवं मोटरसाइकिल सहित दो आरोपी को किया गिरफ्तार

मंडला पुलिस चौकी अंजनिया में दिन 20 अप्रैल 2024 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम माधोपुर नेशनल हाईवे 30 में हररभाट रामनगर की ओर से दो व्यक्ति काले रंग की मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 51एम एच 72 58 में नैनपुर शिवानी तरफ जंगली जानवर टाइगर के नलहूनो लेकर जा रहे हैं पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत करते हुए मुखबिर के बताए हुए के आधार पर नेशनल हाईवे 30 नाकेबंदी की गई नाकाबंदी के दौरान एक कल रंग की मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 51 एम एच 7258 नेशनल हाईवे 30 पर आते दिखी जिसको हमारा स्टाफ के घेराबंदी कर दो लोगों को पकड़ा तथा उन दो लोगों का नाम पूछने पर एक व्यक्ति ने अरविंद साहू पिता श्री चंद्र साहू उम्र 42 वर्ष ग्राम जेवनारा थाना नैनपुर तथा एक व्यक्ति ने अपना नाम दौलत पिता लंबू लोहार उम्र 53 वर्ष घुघरी थाना बिजाडडी का होना बताया युक्त दोनों से तलाशी के दौरान पेट के जेब में एक सफेद रंग की पॉलिथीन में रखी टाइगर के दो नाखून मिले युक्त दोनों आरोपियों के कब्जे से नाखूनों को जप्त कर आरोपियों के वरुद्ध उचित कार्यवाही कर आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है

Exit mobile version