बिना एग्जाम दिए कर ली बेक डेट मे BEMS की डीग्री पूरी

फर्जी नाम के आगे डॉक्टर लगाकर कर रहे क्लिनिक संचालित

बिना एग्जाम दिए कर ली बेक डेट मे BEMS की डीग्री पूरी

एमबीबीएस की डिग्री को मेडिकल कौंसिल मान्यता देती है। वहीं आयुष, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक की डिग्री को आयुष मंत्रालय मान्यता देता है, पर इलेक्ट्रो होम्योपैथिक के लिए तो कोई मंत्रालय ही नहीं है और न ही इसे मान्यता है। इसके बावजूद शहर के बहुत सारे लोग नाम के आगे डॉक्टर लगाकर मरीजों का इलाज कर रहे है । एवं फर्जी तरीके से क्लिनिक का संचालन कर रहे है | और रही बात BEMS की तों इसका कोई भी कॉलेज भोपाल मे संचालित नहीं हो रहा है ना ही किसी के पास इलेक्ट्रो होम्योपैथिक का ज्ञान है केवल फर्जी डिग्री लेकर जनता मे रोब जमा रहे है फर्जी मार्कशीट के आधार पर ही यह क्लिनिक संचालित कर रहे है और वेबसाइट पर इन सभी मध्यप्रदेश के फर्जी डॉक्टरों का पंजीयन भी है

जिन जिन डॉक्टरों के पंजीयन है उनकी जल्दी ही जाँच की जाएगी और उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जावेगी

Exit mobile version