हाईस्कूल में प्रियांशी, 12वीं में शुभम ने किया जिला टॉप:

प्रियांशी को यूपी में 8वां स्थान, हाई स्कूल में शिवम और इंटर में सलोनी रहीं सेकेंड

माध्यमिक शिक्षा परिषद के नतीजों में सिराथू के धर्मा देवी कॉलेज ने हाई स्कूल से जनपद के 9 टॉपर दिये हैं। पहले स्थान पर 97.17% अंक हासिल कर प्रियांशी मौर्या रहीं। जबकि शिवम यादव 97% अंक हासिल कर दूसरे व नयनशी यादव 96.67% अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहीं।

Exit mobile version