- सिद्धार्थ नगर।जोगिया कोतवाली के ग्राम पंचायत धेंसा टोला कपिया में लगी आग से 20 रिहायशी मकान जलने से क्षतिग्रस्त हो गए है। आग से गेहूं, चावल, कपड़ा सहित लाखों रुपए की क्षति हुई है। पशुओं के लिए रखा भूसा व अन्य सामान भी जल गया है।
आग से गांव के दयाराम, भगत, चंद्रभान, बच्चा, बानर, तौलने, मोंटू सहित 20 लोगों के घर में भारी नुकसान हुआ है। इसमें लाखों रुपये की क्षति हुई है। मौके पर तहसीलदार नौगढ़ व एसडीएम ने पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। इसी प्रकार चिल्हिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पलिया टेकधर में लगी आग से मंहगू का घर जल गया, उनकी लड़की की शादी एक महीने बाद है। इसके अलावा पलिया टेकधर ज्वाला, भेजी, रामरक्षा के भूसा व गेहूं जलकर राख हो गया। मौके पर गांव के लोगों ने आग बुझाया, लेखपाल को भी सूचना दी गई।