कर्मचारी की करंट से मौत , एक्सईएन – ठेकेदार पर मुकदमा

जिला संवाददाता

‘ कर्मचारी की करंट से मौत , एक्सईएन – ठेकेदार पर मुकदमा

11 अगस्त 2023 को उमेश चंद्र एलटी लाइन के तार खींचने का काम साथियों के साथ मिलकर कर रहा था । आरोप है कि तभी लापरवाही के चलते लाइन में करंट आने व गंभीर रूप से झुलस जाने से उमेश चंद्र की मृत्यु हो गई । अलीगढ़ महानगर के थाना क्वार्सी क्षेत्र के देवसैनी की साईं विहार कॉलोनी में करीब आठ माह पूर्व एलटी लाइन खींचने के दौरान करंट लग जाने से संविदा कर्मी की मौत के प्रकरण में थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है । कोर्ट के आदेश पर यह मामला दर्ज हुआ है , जिसमें अधिशासी अभियंता और ठेका कर्मचारी को नामजद किया गया है ।

Exit mobile version