ब्रेकिंग न्यूज़, मोटरसाइकिल से गिरकर युवती घायल

मझिआंव बरडीहा मुख्य पथ पर बभनी गांव में मोटरसाइकिल के पहिये में युवती का ओढ़नी फंस जाने से वह गिरकर घायल हो गई.

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

मझिआंव से

मझिआंव बरडीहा मुख्य पथ पर बभनी गांव में मोटरसाइकिल के पहिये में युवती का ओढ़नी फंस जाने से वह गिरकर घायल हो गई.इसे तत्काल रेफरल अस्पताल लाया गया

.इस संबंध में लड़की के भाई पलामू जिले के उंटारी रोड थाना के चेचरिया गांव निवासी मिथिलेश राम ने बताया कि मैं अपनी बहन को लेकर अपने रिश्तेदार बरडीहा थाना क्षेत्र के लोका गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.इसी दौरान बभनी गांव के समीप मुख्य सड़क पर मेरी बहन की ओढ़नी मोटरसाइकिल के चके में फंस गई.जिसके कारण यह दुर्घटना हुई.

Exit mobile version