बरमंडल – धर्मधरा बरमंडल के नृसिंह मंदिर में 20 अप्रैल से 24 अप्रैल तक पांच दिवसीय शिव परिवार एवं राधाकृष्ण भगवान का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। यज्ञाचार्य पंडित सुनील शर्मा (भानगढ़ वाले) के आचार्यत्व में एक कुंडीय हरिहर महायज्ञ व शिव परिवार ,राधाकृष्ण भगवान का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न होगा। प्रथम दिन 20 अप्रैल को अतिप्राचीन श्री गणेश मंदिर से भव्य कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारंभ होगा कलश यात्रा के नृसिंह मंदिर पहुंचने के पश्चात प्रायश्चितकर्म , जलयात्रा ,मंडप प्रवेश , अग्निस्थापना व प्रतिमाओं का जलाधिवास संस्कार संपन्न होगा। दूसरे दिन 21 अप्रैल रविवार को दैनिक पूजन , स्वाहाकार , पुष्पाधिवास , फलाधिवास संस्कार संपन्न होंगे। तीसरे दिन 22 अप्रैल सोमवार को दैनिक पूजन , शांतिक पौष्टिक होम एवं अन्नाधिवास संस्कार , चौथे दिन 23 अप्रैल मंगलवार को दैनिक पूजन , स्वपनकर्म , देव प्रतिमाओं का नगर भ्रमण के पश्चात शय्याधिवास संपन्न होंगे। इसी प्रकार पांचवे दिन 24 अप्रैल बुधवार को दैनिक पूजन ,प्राण प्रतिष्ठा , महाआरती के पश्चात नगर चौरासी का आयोजन होगा। पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव व हरिहर