शराब समझ कर पी गया कीटनाशक

सिद्धार्थ नगर।मोहाना थाना क्षेत्र के गोसाईगंज निवासी 17 वर्षीय अमन गिरि पुत्र अजय गिरि ने बुधवार की रात शराब के नशे में शराब समझ कर घर में रखा कीटनाशक पी लिया। इससे उसकी हालत खराब होने लगी।

उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया जहां उसकी मौत हो गई।बताया जा रहा है कि फसल पर छिड़काव के लिए घर में पहले से कीटनाशक रखा हुआ था। अंधेरे में अमन को वह शराब लगी और उसने पी लिया। पीने के कुछ ही देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिवार के लोग जिला अस्पताल ले गए। हालत ठीक नहीं होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई। मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

Exit mobile version