मेरे ठाकुरजी महाराज ने भरा मायरा
#नरसी के भात के बाद, #मीरा की पुकार सुनी है सांवरे ने
थिराना वालो सब का मन जीत लिया सबको एक नया संदेश दिया है
गाँव थिराना में अद्भुत भात समारोह 🚩
गाँव न्योलखि के वेध इंद्राज जी शर्मा जो की गाँव थिराना में पिछले लगभग 25-30 सालो से अपनी निःशुल्क सेवा दे रहे है वेध जी के एक बेटी हैं भँवरी बाई जो की भादरा मैं शादीशुदा है भँवरी बाँई के भाई नहीं होने पर अब उसी बेटी के बेटा यानी थिराना का भांजा अमित की शादी में आज सैंकड़ो ग्रामीणों ने भात भरा।
वेध जी की गाँव के प्रति लग्न भाव और सेवाभाव को को देखकर और बिन भाई की बहिन के लिए ग्रामीणों के द्वारा चलाया जा रहा युवा शक्ति व्हाट्सअप ग्रुप में ज़िक्र कर सभी ग्रामवासियों ने निर्णय लिया कि भात भरा जाए ग्रामीणों ने सैंकड़ो की संख्या में इकट्ठे होकर लगभग साढे तीन लाख रुपए का नगद भात , अन्य बान कन्या दान कपड़े समेत लगभग 4 लाख रुपए का टोटल भात भरा है जिसकी चर्चा हर ओर है इस भात ने नरसी भात को चरितार्थ किया है ।
ज्ञात रहे ग्रामीणों के द्वारा चलाया जा रहा युवा शक्ति व्हाट्सअप ग्रुप में लगभग पिछले 2 सालो में आज तक 12-13 लाख रुपये का सहयोग आगया
नोहर से योगेश कुमार स्वामी की रिपोर्ट वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज नेटवर्क नोहर