गेहूं अपग्रेडेशन के लिए किसानों को देना होगा शुल्क

₹20 प्रति कुंतल से भुगतान किया गया है निश्चित

कटनी जिला उपार्जन समिति की विगत दिनों आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार उपार्जन संस्था समिति के माध्यम से नान एफ एकयू गेहूं के अपग्रेडेशन के लेबर वयय 20 प्रति कुंतल किसानों से भुगतान किया जाना निश्चित किया गया है पर कलेक्टर साधना स्थिति द्वारा जारी आदेश में उपार्जन केंद्र प्रभारियों को बैनर लगाकर दर का प्रदर्शन करने के साथ उपार्जन पर छन्ना पंखा क्लीनिंग एवं ग्रेडिंग मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं लेकिन यदि किसान पर स्वयं नान एफ एकयू गेहूं अपग्रेड किया जाता है तो इसके लिए किस से कोई राशि नहीं ली जाएगी।

Exit mobile version