गैस सिलेंडर लिकेज से लगी आग घर के सामान सहित गहने भी जले

खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लिकेज बाल बाल बचे घर के लोग

vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट

कैमुर  भभुआ प्रखन्ड के गोराई पुर गांव में खान बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लिक होने के कारण लगी आग खाने पीने के सामान के साथ गहने भी जले जानकारी के अनुसार घटना बुधवार की है गोराई पुर गांव के अयोध्या बिंद के घर में गैस सिलेंडर लिक होने के कारण लगी आग समय रहते ही मर्द औरत बच्चों को बचालिया गया जिसमें किसी जान के हताहत होने की सुचना नही है यह जानकारी पीड़ित परिवार के तरफ़ से दि गयी है

Exit mobile version