तीन दिनों से जला ट्रांसफार्मर, अंधेरे में डूबा भटनवारा गांव*

तीन दिनों से जला ट्रांसफार्मर, अंधेरे में डूबा भटनवारा गांव*

*तीन दिनों से जला ट्रांसफार्मर, अंधेरे में डूबा भटनवारा गांव*
सतना के उचेहरा तहसील अंतर्गत भटनवारा गांव का ट्रांसफार्मर तीन दिनों से जला है। जिससे आधा गांव अंधेरे में है। उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। इसके बावजूद विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। ट्रांसफार्मर को न बदले जाने को लेकर ग्रामीणों का रोष गहराता जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना बिजली विभाग के हेल्पलाइन नम्बर 1912 में की गई है, पर अब तक नही हुआ सुधार

Exit mobile version