क्‍या ये बी जे पी का नारी सम्‍मान का विचार है?”

Koushik Nag कोलकाता-क्‍या ये बी जे पी का नारी सम्‍मान का विचार है?” : मथुरा में किशोरी से अश्‍लीलता पर टीएमसी का हमला
तृणमूल कांग्रेस ने अपनी एक पोस्‍ट में कहा कि मथुरा में धार्मिक यात्रा पर निकली पश्चिम बंगाल की एक लड़की को सार्वजनिक यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है. उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक लड़की से सरेआम अश्‍लील हरकत के मामले को लेकर राजनीति गरमा गई है. इस घटना ने राजनीतिक रूप से महत्‍वपूर्ण उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर तृणमूल कांग्रेस को तीखी टिप्‍पणी करने का मौका दे दिया है. यह मामला शनिवार का है जब एक किशोरी हाथ में बच्चे को लेकर सड़क पर जा रही थी. इसी दौरान एक लड़के ने किशोरी को रास्‍ते में रोका और उसके साथ अश्‍लील हरकत की और आराम से मौके से चला गया. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है.
तृणमूल कांग्रेस ने अपने एक एक्‍स पोस्‍ट में कहा, “हर दिन, यूपी में होने वाले अपराधों का छिपा हुआ चेहरा सामने आ रहा है. मथुरा में धार्मिक यात्रा पर निकली पश्चिम बंगाल की एक लड़की को सार्वजनिक यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है. क्या यह @BJP4UP का नारी सम्मान का विचार है?”

Exit mobile version