जैसलमेर-राम जी की निकली सवारी,रामनवमी के अवसर पर स्वर्ण नगरी हुई भगवामय

Mahendra singh chouhan

रामनवमी के अवसर पर स्वर्ण नगरी हुई भगवामय जैसलमेर में आज ऐतिहासिक शोभायात्रा के साथ हजारों की संख्या में श्रीराम भक्तों ने जय श्रीराम के उद्घघोष से गुंजायमान किया स्वर्ण नगरी को,स्वर्ण नगरी जैसलमेर में आज ऐतिहासिक शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में सुबह से ही राम भक्त शोभायात्रा में भाग लेने वाले व अन्य पूरे शहर के लोग जनता भी बड़ी संख्या में उत्साहित नजर आये, शोभायात्रा का शुभारंभ शहिद पूनमसिंह स्टेडियम से हुआ स्थानीय विधायक छोटूसिंह भाटी,नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला के महंत बाल भारती महाराज, विक्रमसिंह नाचना आदि ने ॐ की भगवा पताका दिखा कर शोभायात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा में सर्वप्रथम गोस्वामी समाज के लोगो द्वारा संखनाद करते हुए आगे चल रहे थे साथ ही भगवान श्री राम की झांकी व दुपहिया वाहन केसरिया साफा पहने पुरूष व महिलाएं, मंगल कलश लिए बालिकाएं विभिन्न समाज एवं विद्यलयों की सांस्कृतिक झांकियां, जीपों एवं गाड़ियों में महंत, साधु, गणमान्य नागरिकों के साथ हजारों की संख्या में श्रीराम भक्त पुरुष, महिलाएं, बालक-बालिकाएं पूर्ण उत्साह के साथ शहर के पुनमस्टेडियम से हनुमान चौराहा, गाँधीचोक, गोपाचोक, आसानी रोड होते हुए गड़ीसर तालाब पहुँची। शोभा यात्रा में खिंया गांव का गैर प्रदर्शन सबसे आकर्षण का केंद्र रहा। लोग एक ताल में गैर खेलते नजर आए। शोभायात्रा में शहर के लोगो ने फूल बरसाए गड़ीसर प्रोल पर मुस्लिम एवं अन्य समाज, ग़ुलासतला रोड़ पर सोनी एवं माहेश्वरी समाज, मार्केट एवं जिन्दानी चौक पर भाटिया समाज द्वारा , गांधी चौक पर विक्रम सिंह नाचना एवं पार्षद देवी सिंह के साथ जैसाण की जनता ने पुष्प वर्षा एवं जयश्रीराम के नारों से पूरे जोश व हर्षोल्लास से स्वागत किया गया एवं विभिन्न स्थानों पर शीतल पेय, अल्पाहार की व्यवस्था की गई। ऐतिहासिक शोभायात्रा के सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति ने सभी कार्यकर्ताओं, पुलिस प्रसाशन, एवं जैसलमेर की जनता का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

Exit mobile version