खींवसर(नागौर,राज.)-: श्री रामनवमी शोभायात्रा समिति के तत्वावधान में रामनवमी पर 17 अप्रैल को निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर तैयारी धूमधाम से चल रही है। समिति के कोषाध्यक्ष जगदीश सुथार ने बताया कि शोभायात्रा को लेकर सम्पूर्ण कस्बे को भगवामय करने को लेकर जगह-जगह भगवा पताका, फरिया, झंडे, स्वागत द्वार लगाए जा रहे है। शोभायात्रा पर चार स्थानों पर बुलडोजर व क्रेन से पुष्प वर्षा की जाएगी। जगह-जगह लोगों द्वारा व्यक्तिगत रामनवमी शुभकामना के फ्लैक्स लगाए जा रहे है। सभी समाज सपरिवार अपनी अपनी झांकी लेकर शोभायात्रा में शामिल होंगे। इस बार की शोभायात्रा खेल मैदान महेशपुरा रोड से शुरू होकर शिव चौक, गणेश चौक, शनिमंदिर चौक, पुराना बाजार, करमसी सर्किल, श्रीराम चौराहा, आथुणा बास, ब्रह्मपुरी होते हुए पुनः खेल मैदान में पहुंचेगी।श्रीरामनवमी शोभायात्रा समिति के तत्वावधान में आयोजित होगा कार्यक्रम, समाजों की झांकियां सजेगी