झोलाछाप डॉक्टर रहे हैं फल-फूल ‌।

सागर। सागर सहित विभिन्न क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर का। बोलबाला लगातार बढता जा रहा है। खास कर बडतुम एवं केरबना , मेहर के डाक्टर के अलावा बाग खैजरा के अंतर्गत आनेवाले डॉक्टर मरीज को गत दवा देकर पैसा कमाने ने लगे। शहर में ऐसे भी डॉक्टर है जो पैसे के नाम पर केवल मरीजों लूट रहे हैं। नगर पालिका अंतर्गत आने वाले डॉक्टर्स डे फर्जी है।

Exit mobile version