मिथुन चक्रवर्ती: अलीपुरद्वार में रोड शो के दौरान मिथुन बीमार पड़ गये.

उत्तर बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान मिथुन चक्रवर्ती गर्मी में बीमार पड़ गये. सोमवार को, स्टार प्रचारक मिथुन चक्रवर्ती को अलीपुरद्वार से भाजपा उम्मीदवार मनोज टाइगर के लिए प्रचार करते समय तबीयत खराब हो गई। मिथुन कार का हुड खोलकर उसमें जा रहे थे। लेकिन असहज महसूस करते हुए मिथुन हुड खोलकर कार से उतरे और अपनी कार में बैठकर निकल गए। उन्होंने रोड शो बीच में ही छोड़ दिया. इसके बाद प्रत्याशी मनोज तिग्गा ने कुछ देर तक पैदल प्रचार किया. लेकिन बाद में वह बीमार भी पड़ गये. यह बीमारी गर्मी के कारण होने की बात कही जा रही है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उम्मीदवार को सड़क के किनारे बैठाया और पानी और हवा दी.

सोमवार को अलीपुरद्वार में मिथुन के रोड शो को लेकर भीड़ काफी उत्साहित थी. सड़क के दोनों ओर लोग जमा हो गये. लेकिन मिथुन को न देखकर वे निराश हो गए

Exit mobile version